अगर लेनी हो चैन की नींद तो अपने बेडरुम में वास्तु का रखें ध्यान, नहीं तो…

बेडरुम का चुनाव करते समय हमें एक विशेष प्रकार की सावधानियों का प्रयोग करना चाहिए। बेडरुम में एक्वेरियम और कुछ खास तस्वीरों को रखने से दाम्पत्य जीवन में उतार-चढाव आने लगते हैं।

VASTU TIPS

एक्वेरियम एक्वेरियम का प्रयोग सही जगह पर सही दिशा में करना चाहिए। बेडरुम में एक्वेरियम को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में अशुभ प्रभाव पड़ता है।जिससे घर में निवास करने वाले सदस्यों के साथ-साथ दाम्पत्य जीवन में भी तनाव का सामना करना पड़ता हैं। एक्वेरियम को घर की बैठक में रखना चाहिए जब गृहस्वामी बैठक के अंदर खड़े होकर बाहर प्रमुख प्रवेश द्वार की तरफ देखे तो एक्वेरियम प्रवेश द्वार के बाई ओर रखना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा- किस कानून के तहत लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर

 गुलदस्ता की जगह- हम अक्सर किसी भी गुलदस्ता को कही भी रख देते हैं। जिसकी हमें जानकारी नही होती है। कि यह रखना हमारे लिए सही होता भी है या नही। गलत जगह पर फ्लॉवर पॉट रखना अच्छा नहीं होता है। बेडरुम में कोई भी पौधा नहीं लगाना चाहिए। इसको लगाने से आपके जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है। पति-पत्नी में दूरियां आने लगती हैं। बोनसाई का पौधा लगाने से घर के सदस्यों मे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

 तस्वीरों का चुनाव– बेडरुम में किसी भी चित्र को लगाते समय विशेष प्रकार का ध्यान रखना चाहिए। हनुमान जी का चित्र बेडरुम में नहीं लगाना चाहिए। हनुमान जी बाल ब्रम्हचारी हैं, शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का बल दक्षिण दिशा में अधिक होता है इसलिए उनका चित्र दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

LIVE TV