अगर भूल गए हैं फोन का पासवर्ड तो अपनाएं,ये ट्रिक…

नई दिल्ली।वर्तमान समय में सभी के पास आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा।स्मार्टफोन ने लोगो की जिंदगी को काफी आसान कर दिया हैं।स्मार्टफोन अब सिर्फ लोगो के लिए मनोरंजन का साधन मात्र नहीं रह गया है।इसमें व्यक्ति अपने जरुरी डॉक्यूमेंट्स को भी रखने लगे है,जिसके लिए उन्हें पासवर्ड का इस्तेमाल जरुरी हो जाता है।

डॉक्यूमेंट्स

जैसे अब फोन सिर्फ बात करने या मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रह गया बल्कि अब लोगों जरूरी डॉक्यूमेंट्स से लेकर बैंक तक इसमें ही रहते है. ऐसे में सेफ्टी के लिए लोग फोन में पासवर्ड लगा के रखते है लेकिन अक्सर वो ये भूल जाते है. गलत पासवर्ड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको आज ऐसे कई टिप्स बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप आसानी से फोन का लॉक खोल सकते हैं।

देश में दोगुना हुए कोरोना के मरीज, संक्रमित पहुंचे 21 हजार के पार…

फोन का पासवर्ड भूलने पर करें ये काम-

First Option-

  •  स्मार्ट फोन के लॉक को एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर से तोड़ सकते हैं क्योंकि ये सर्विस आपके गूगल अकाउंट से कनेक्ट रहती है और इससे आप अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं.
  •  जिस गूगल ये जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल आप अपने एंड्राइड डिवाइस और गूगल प्ले स्टोर के लिए करते है उसी अकॉउंट से ये डिवाइस मैनेजर लिंक होता है इसलिए आपको अपने कम्प्यूटर या पीसी में अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
  • इसके बाद एंड्राइड डिवाइस मैनेजर में अपने डिवाइस को सर्च करके आप अपने अनलॉक कर सकते है. इसके लिए आपके फोन का इंटरनेट से कंनेक्ट होना जरुरी है।

Second Option-

फॉरगट पैटर्न फीचर अगर आप अपने पासवर्ड का पैटर्न भूल जाते है तो आपको फॉरगट पैटर्न पर टैप करना होगा इस पर टेप करते ही आपको जी-मेल या गूगल अकाउंट की डिटेल दर्ज करना होग.  ऐसा करते ही आपको एक ई-मेल रिसीव होगा जिस पर क्लिक करके आप एक नया पैटर्न रख सकते हैं।

Third Option-

आपको फेक्ट्री रिसेट करना होगा इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट को लॉग इन करना होगा लेकिन फेक्ट्री रिसेट करने से आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।

इसके लिए आपको अपने फोन को स्विच ऑफ करना होगा फिर स्विच ऑन करते ही आपको वॉल्यूम बटन को अप, होम और पावर बटन को एक साथ दबाना होगा।

इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको वाइप डाटा फेक्ट्री रिसेट का ऑप्शन दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करके सिस्टम रिबूट कर ले ऐसे में आपको फोन फिर से नए सिस्टम की तरह काम करेगा।

LIVE TV