
सबसे पहले यह काम कभी ना करें।जैसे….. फोन को उलटा न करें। फोन का कोर्इ बटन न दबाएं। फोन को झटके या फटके न मारें। फोन को खोलने की कोशिश न करें। फोन को हवा से फूंक मार कर सुखाने की कोशिश न करें। फोन को गर्म न करें। जैसे माइक्रोवेव में रखना इत्यादि। फोन को ठंडा न करें। जैसे फ्रीज में रखना इत्यादि।
फोन को स्विच ऑफ करे। इसके बाद फोन में से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन कवर आदि सब अलग कर दें। सभी अलग की गई चीजों को टिश्यू पेपर या अखबार से साफ करें। ऐसा करने से पानी के साथ नमी भी खत्म हो जाती है।
टिश्यू अखबार या तौलिए से साफ करने के बाद फोन और उसके सभी अलग किए गए पार्ट्स को सूखे चावल या सिलिका जैल पैक में कम से कम 24 घंटे तक रखें ताकि नमी पूरी तरह से सूख जाए। नमी सुखने के बाद अगले 24 घंटों के बाद ही फोन का इस्तेमाल करें।
नमी सूखाने के बाद हल्की गर्म हवा का इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि ड्रायर, ब्वॉयलर, रूम हीटर। इन सब चीजों को दूर से इस्तेमाल करें क्योंकि ये सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है। हैडफोन या USB पोर्ट का इस्तेमाल तब तक न करें जब तक फोन की नमी पूरी तरह से सूख न जाए।