अगर घूमने के हैं शौकीन तो इस जगहों पर मत ले जाएं जींस और मोबाइल वरना…

मर्जी के कपड़ेनई दिल्ली : वैसे तो पर्यटन किसी भी देश के लिए राजस्‍व के लिहाज से जरूरी होता है जो उस देश के लिए आर्थिक रूप से मददगार होता है और आमतौर पर अपने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई देश पर्यटकों को तमाम तरह की सुविधा भी देते हैं लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत के कई हिस्‍सों में टूरिस्‍टस् के लिए ड्रेस कोड भी लागू है। जी हां भारत में कई ऐसी जगह है जहां महिलाएं अपनी मर्जी के कपड़े नही पहन सकती हैं।

आज हम आपको भारत की ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं  जहां लड़कियां अपनी मर्जी से कपड़े नहीं पहन सकती। इन जगहों पर लड़कियों को जींस पहनना सख्त  मना है. इस लिए अगर आप इन जगहों पर घूमने जा रहें हैं तो ध्यान रहे कि आपकी ड्रेस की वजह से आपके घूमने का मजा किरकिरा न पड़ जाए.

राजस्थान – बारजेर में लड़कियों जीन्स पहनना बैन है। वह न ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां पर लड़कियां सिर्फ धोती ही पहन सकती हैं।

हरियाणा -आदर्श महिला कॉलेज में लड़कियों को छोटी स्कर्ट पहनना मना है। यही नहीं, वे जीन्स और टीशर्ट भी नहीं पहन सकती।

चेन्नई – श्री साईराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियां बाल भी खुले नहीं छोड़ सकती। वह टॉप एयर टाइट पैन्ट्स नहीं वियर कर सकती।

श्रीनगर -अगर आप श्रीनगर घूमने जा रहे है तो आपको बता दें कि यहां पर महिला टूरिस्ट्स भी जीन्स नहीं पहन सकती।

तिरुवल्लुर – यहां के एक कॉलेज में लड़के और लड़कियों दोनों को रूल्स मानने पड़ते हैं। यहां पर भी जीन्स पहनना मना है।

LIVE TV