अगर काले पड़ने लगे हैं आपके होंठ तो ये टिप्स बना देंगे उन्हें गुलाबी

चेहरे की खूबसूरती हम सभी के लिए जरुरी होती है. चेहरे पर अगर आपके होंठ अच्छे न दिखें तो सुंदरता पर असर पड़ता है, इसलिए इनका ध्यान रखान जरुरी होता है. अक्सर हम देखते हैं कि कीसी वजह से हमारे होंठ काले पड़ने लगते हैं. ऐसे में होंठों को कोमल और गुलाबी बनाए रखना जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है साथ ही अनहेल्दी ईटिंग हैबिट भी एक कारण है. होंठ फटने लगते हैं और उसपर पपड़ी जम जाती है या काले हो जाते हैं. इन सभी से निजात पाने के लिए आपको  बता दें कि क्या करना चाहिए.

 

pink lips

 

* होंठों के कालेपन को दूर करके इसे हेल्दी बनाए रखने के लिए पौष्टिक और स्वस्थ आहार का सेवन करें. विटामिन और मिनरल्स होंठ की सेहत के लिए जरूरी होते हैं. विटामिन बी और ई होंठों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं. विटामिन ई के लिए बादाम, जोजोबा, कोकोनट ऑयल व बटर आदि का प्रयोग करें.

अगर सोते समय इन बातों का नहीं रखेंगे ध्यान तो उठानी पड़ सकती है परेशानियां

* होंठों की नमी बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल बेहतर उपाय है. एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व फटे और रूखे होंठों को नर्म बनाते हैं. इसके जूस में मौजूद प्राकृतिक मॉइश्चराइजर तथा पोषक तत्व होंठों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं.

 

* होंठों के कालेपन से छुटकारा पाकर इसे खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो दिन में लिप एक्सरसाइज करें. इसके लिए खूब हंसें. होंठों में कंपन करते हुए दिन में पांच से छह बार अवश्य मुस्कराएं.

 

* होंठ पर कई बार दाने, घाव निकल आते हैं या सूजन हो जाती है. इन समस्याओं को नजरअंदाज ना करते हुए डॉक्टर से जरूर जांच कराएं. होंठों की अधिकतर समस्याएं खराब खानपान और संक्रमण की वजह से उत्पन होती हैं.

 

* शरीर में पानी की कमी होने से उसका नकारात्मक असर होंठों पर भी नजर आता है. इससे होंठ काले नजर आते हैं. होंठ की नमी बरकरार रखने के लिए अधिक पानी पिएं. रोज तीन लीटर पानी पीने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि इससे त्वचा में निखार भी आता है.

LIVE TV