अगर सोते समय इन बातों का नहीं रखेंगे ध्यान तो उठानी पड़ सकती है परेशानियां

अक्सर हम सोते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं देते हैं. ऐसी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिनसे हमें नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे तो हमें  ज्योतिष के मुताबिक़ सोते समय घड़ी, मोबाइल, अखबार, मैगजीन आदि तमाम वस्तुओं को सिरहाने नहीं रखना चाहिए लेकिन ऐसा करने के पीछे आपकी सेहत भी एक कारण है. ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है.

sleeping

आपको बता दें ऐसा इसलिए है क्योंकि इनसे नकारात्मकता का हमारे जीवन में प्रवाह होने लगता है. आइए जानते हैं  ऐसी वस्तुओं के बारे में जो हमारे लिए अशुभ मानी जाती है अगर सोते समय रखीं जाएं.

भूलकर भी रक्षाबंधन पर न बांधे इस समय पर राखी, रहेगा राहुकाल

कोई भी आधुनिक यंत्र न रखें- कहते हैं यंत्र को स्वचालित माना गया है, ये हमेशा चलते रहते हैं इस कारण से इन्हें सिरहाने रखने से नुकसान हो जाते हैं. कहते हैं यह हमारी शांति को अवरूद्ध कर सकते हैं और इनमे घड़ी, मोबाइल, फोन, लैपटॉप, टीवी, वीडियो गेम, जैसे कई यंत्र शामिल हैं.

 

पर्स या बटुआ- कहते हैं कभी अपने सिरहाने पर पर्स या बटुआ नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बेवजह के खर्च बढ़ने लगते हैं.

 

बाधाएं लाती हैं रस्सी – कहा जाता है ज्योतिषों के अनुसार रस्सी और जंजीर आदि अशुभ प्रभाव लाती हैं और इससे मनुष्य के कामों में बार-बार बाधाएं आने लगती है.

 

ओखली – कहा जाता है रात को सोते समय बिस्तर के नीचे या सिरहाने की ओर ओखली नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आ जाता है और विवाद बढ़ने लगता है.

 

न्यूजपेपर या मैगजीन – कहते हैं वास्तुशास्त्र की माने तो इंसान को अपने तकिए के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन चीजों को रखने से इंसान का जीवन प्रभावित हो जाता है.

LIVE TV