अगर आप भी है पेट जलन और एसिडिटी से परेशान तो करें इन घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल, तुरंत करें ट्राई

वर्तमान समय में होने वाली सबसे कॉमन प्रॉब्लम पेट में जलन और एसिडिटी का होना है। अगर आप भी तले भुने और स्पाइसी खाना खाने के बाद पेट में जलन और एसिडिटी की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप जल्दी रिलीफ पा सकते हैं।

तुरंत पीएं जीरा पानी

जीरे का पानी पेट में होने वाली जलन में आपको जल्दी आराम देगा। जीरे में फाइबर और मिनरल्स होते हैं जो पाचन तंत्र सुधारने का काम करते हैं। इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है और पेट में होने वाले दर्द से आपको जल्दी रिलीफ मिल जाता है। जीरा पानी को बनाने के लिए आप पहले जीरा को भूनकर कूट लें और एक गिलास हल्के गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच जीरा पाउडर खा लें। ऐसा करने से जलन के साथ साथ एसिडिटी में भी आपको आराम मिलेगा।

सौंफ का पानी भी करेगा फायदा
सौंफ भी पेट में जलन की समस्या और एसिडिटी में राहत दिलाने में मदद करेगी। इसके लिए आप बस सौंफ को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह उठकर सौंफ के पानी को छान लें और उसे पी लें।

अदरक का पानी
चाहे अदरक को आप चाय में डालकर उबालें या फिर सब्जी में महीन काटकर डालें..सभी में डालने से इसका स्वाद बेहतरीन हो जाता है। इसके साथ ही अदरक एसिडिटी और पेट में जलन की समस्या में भी लाभदायक है। इसके लिए बस आप अदरक को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि पानी का रंग बदल गया है। अब इस पानी में शहद को मिलाकर पी लें। इससे आपको आराम मिलेगा।

एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस पेट में जलन के साथ साथ एसिडिटी की समस्या में भी आराम देगा। इसे पीने से ना केवल पाचन तंत्र मजबूत होता है बल्कि पेट से जुड़ी अन्य कई बीमारियों में भी ये फायदेमंद होता है। एलोवेरा का जूस अगर आप घर पर बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा की पत्तियों से रस निकाले और उसे मिक्सी में डालकर पीस लें। इस जूस को गिलास में निकाल लें और पीएं।

LIVE TV