अगर आप भी चलाते हैं Whatsapp तो जरूर कर लें ये काम, वरना हैक हो जएगा सारा डाटा

नई दिल्ली। Whatsapp यूज करने वाले यूजर्स जल्द से जल्द अपना Whatsapp अपडेट कर लें वरना उनका डाटा हैक हो सकता है। इससे पहले भी डाटा लीक होने की बात सामने आई थी जिसको लेकर Whatsapp के 14 सौ से ज्यादा यूजर्स का Whatsapp इजराइली कंपनी एनएसओ ग्रुप द्वारा पेगासस नामक स्पाइवेयर टूल के जरिए Hack किया गया था।

इन 1400 यूजर्स में अकेले भारत के 121 यूजर्स शामिल थे। आज हम आपको Whatsapp के नए Update के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपना Data बिल्कुल सुरक्षित कर सकते हैं।

बीते दिनों भारत की कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Cert-in) ने Whatsapp सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर बग की पहचान सीवीई-2019-11931 के रूप में की थी जो Android और iOS दोनों तरह के डिवाइसेस में नुकसान पहुंचा सकता है। हैकर्स द्वारा खासतौर से बनाई गई इन्फेक्टेड एमपी 4 फाइल के द्वारा यूजर्स के Whatsapp Account हैक किये जा रहे हैं। ये एमपी 4 फाइल यूजर के फोन में पहुंचते ही कोड एक्सीक्यूट करती है, जिससे हैकर तक आसानी से यूजर्स के फोन का डाटा पहुंच जाता है।

पुलिस का जवाबी कार्रवाई में युवक घायल, यह था पूरा मसला…

Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp ने अपने यूजर्स को App को लेटेस्ट वर्जन के साथ Update करने की सलाह दी है। बता दें कि, इससे पहले भी हैकर्स यूजर्स को मिस्ड वीडियो कॉल के द्वारा हैकर्स अटैक रहे थे। हैकर्स यूजर्स को Unknown Number से मिस्ड कॉल देकर स्पाइवेयर प्लेस करते थे। इसी स्पाइवेयर के जरिए हैकर्स यूजर्स की पर्सनल इंफोर्मेशन को एकत्रित करते थे।

LIVE TV