अगर आप भी करते हैं ये गंदा काम तो अभी बंद कर दें, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
बहुत से लोग खासतौर पर बच्चे अनजाने में नाक की गंदगी खा जाते हैं. जबकि बहुत से व्यस्क लोगों को नाक की गंदगी खाने की आदत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करके आप घर बैठे बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं. जानें क्या कहती है रिसर्च.
हाल ही में एक रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि नाक की गंदगी जिसे आम भाषा में नाक के चूहे भी बोला जाता है, को खाना अपनी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
इस रिसर्च को अंजाम देने वाले डॉ. एरिच वोइगट का कहना है कि एक कीटाणु स्टैफिलोकोकस ऑरियस जो अक्सर नाक के आगे ही रहता है. यदि आप नाक की गंदगी निकालकर मुंह में लेते हैं तो ये कीटाणु शरीर में प्रवेश कर सकता है.
डॉ. एरिच बताते हैं कि बच्चों के लिए ऐसा करना और भी खतरनाक है क्योंकि इससे बच्चे की नाक से खून बह सकता है. ऐसा होने से बच्चा बेहोश हो सकता है.
डॉ. सलाह देते हैं कि नाक की सफाई करते वक्त साफ रूमाल या टॉवल का उपयोग करें. साथ ही नाक साफ करने के बाद तुरंत हाथ धोएं. इससे आप कई बीमारियों से बच जाएंगे.