अगर आप भी अपने चेहरे पर दाग- दब्बों को लेकर हैं परेशान, तो करें ये खास उपयोग

आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। आप अपने पर कई प्रकार के स्किन केयर का इस्तेमाल करते हैं। आपने बहुत से तेल जैसे- बादाम तेल, ऑलिव ऑयल, सरसो तेल, नारियल तेल इत्यादि का नाम आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपने अपने स्किन पर नेरोली ऑयल का इस्तेमाल किया है?

आपको बता दें कि, फटी और रूखी स्किन से निजात पाने के लिए नेरोली ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे स्किन की एलर्जी भी दूर हो जाएगी। इसके और भी कई फायदे होते हैं।

किस चीज का बना होता है नरोली ऑयल

यह तेल ऑरेंज ट्री फूलों से तैयार किया जाता है। इसकी सुगंध बहुत ही मनमोहक होती है। इसके उपयोग से आप स्ट्रेच मार्क्स और स्पिलट एन्ड्स जैसी परेशानी से राहत पा सकते हैं।

नेरोली ऑयल के फायदे

झुर्रियों की परेशानी दे निजात

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है उसी के साथ-साथ स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके कम उम्र में ही झुर्रियां पड़ जाती है। आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपस नेरोली ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।

इंफेक्सन में फायदेमंद

नेरोली ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन इंफेक्शन की परेशानी से बचाव करते हैं। इसके साथ ही इसमें नैचुरल हाईड्रेटिंग गुण पाया जाता है, जो आपकी स्किन को लंबे समय तक मॉइश्चराइजर रखता है।

एक्ने की समस्या से पाएं निजात

स्किन पर एक्ने होने से आपकी खूबसूरती खराब हो सकती है। ऐसे में आप नेरोली ऑयल का इस्तेमाल करें। नेरोली ऑयल केे इस्तेमाल से स्किन पर एक्ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल..

इसका इस्तेमाल करने के लिए अपनी हथेली पर नेरोली ऑयल की कुछ बूंदे लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। रातभर के लिए इसे छोड़ दें। इसके बाद सुबह अपने चेहरे को क्लीन करें। सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद एक्ने की परेशानी दूर होगी। 

स्ट्रेच मार्क्स की दिक्कत करे कम

नेरोली ऑयल के इस्तेमाल से आप स्ट्रेच मार्क्स की परेशानी को कम कर सकते हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले स्ट्रेच मार्क्स वाले स्थान पर नेरोली ऑयल लगाएं। इसके इस्तेमाल से स्ट्रच मार्क्स की परेशानी कम हो जाएगी। इसके साथ ही आपकी स्किन काफी ज्यादा मुलायम हो जाएगी। 

LIVE TV