अगर आपको मोटापे की वजह से नहीं जचते कपड़े , तो जानिए कूल और हैंडसम बनने का दमदार फॉर्मूला…

कई बार मोटे लोग अपनी पर्सनैलिटी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. उन्हें लगता है कि फैशन बाजार में ऐसा कुछ नहीं जो उनकी पर्सनैलिटी को सूट कर सके हैं।

मोटापे

बता दें की पतले लोगों से खुद की तुलना कर वह मन ही मन परेशान होते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर अपने पहनावे में थोड़ा बदलाव करें तो यह समस्या दूर हो सकती है।

अगर आप भी दूध के साथ इन चीजों को खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान! जा सकती है जान…

वहीं मोटे होने के बावजूद आपकी पर्सनैलिटी निखर के सामने आ सकती है। वहीं मोटे और लंबे-चौड़े कद के लोगों को अपने शरीर का साइज देखकर कपड़े खरीदने चाहिए।

देखा जाये तो जींस, टी-शर्ट, ट्राउजर, शर्ट, शॉर्ट्स आदि को सही तरीके से चुनना सीख लें और साथ ही कपड़े के रंग को ध्यान में रखकर भी उसे खरीदना जरूरी है।

ऐसे खरीदें शर्ट और टी-शर्ट –

मोटापा छिपाने के लिए अक्सर लोग लूज कपड़े पहनना पसंद करते हैं.  इसके बावजूद वह इसे नहीं छिपा पाते. ऐसे में छोटे प्रिंट्स और वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन वाले शर्ट पहनें हैं। टी-शर्ट लॉन्ग साइज और लूज फिट वाली चुनें. कलेक्शन में कुर्ते ऐसे हों जो घुटने तक आएं हैं।

लेयरिंग कैरी करना न भूलें –

टी-शर्ट के साथ अगर डेनिम जैकेट कैरी करें तो बेस्ट रहेगा।  लेकिन गर्मी के मौसम को देखते हुए शर्ट भी पहन सकते हैं।  इससे आप कूल और स्मार्ट दिखेंगे। जहां इसमें आपका पेट भी ज्यादा नजर नहीं आएगा।

कैसी हों जींस की कलेक्शन –

इस स्थिति में जींस खरीदते समय सबसे ज्यादा सावधान रहना चाहिए. मोटे लोगों को रेगुलर फिट और बूट कट जींस पहननी चाहिए। लेकिन लोवर में ज्यादा खुले कपड़े पहनेंगे तो मोटे नजर आएंगे। दरअसल  जींस खरीदते समय केवल सही साइज ही नहीं बल्कि कलर भी बहुत मायने रखता है। जहां कोशिश करें कि जींस डार्क कलर की हो।

 

LIVE TV