अगर आपको भी है पर्यावरण से प्यार तो इस बार जलाए ये पटाके, पहली हुई दस्तक

REPORT—SYYED RAZA

प्रयागराजः संगम के शहर प्रयागराज में भी दीपावली पर इस साल ग्रीन पटाखों की धूम है। ग्रीन पटाखों ने इस साल पहली बार दस्तक दी है, लेकिन इसके बावजूद इनकी ज़बरदस्त डिमांड है। ग्रीन पटाखे न सिर्फ ईको फ्रेंडली होते हैं, बल्कि यह बेहद कम प्रदूषण भी करते हैं।

दावा यह किया जा रहा है कि ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल से दीपावली पर इस बार पर्यावरण को काफी कम नुकसान पहुंचेगा। हालांकि देर से लिए गए फैसले की वजह से ग्रीन पटाखे बाज़ार में कम आए हैं, लेकिन खरीददार इन्हे हाथों -हाथ ले रहे हैं।

ये कीमत में भी आम पटाखों से कुछ कम हैं। ग्रीन पटाखों की बात करें तो प्रयागराज में ग्रीन पटाखे की तकरीबन सौ किस्में मौजूद हैं। इनमे अनार -चकरी – फुलझड़ी- बताशे व दूसरे पटाखे शामिल हैं। ग्रीन पटाखे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रदूषण रहित दीवाली मनाए जाने की अपील पर तैयार किये गए हैं।

इस दिवाली पर चार चांद लगाएगा ड्राई फ्रूट पंचमेवा लड्डू , जाने इसे बनाने की विधि…

ईको फ्रेंडली होने की वजह से इन्हे स्मार्ट क्रैकर्स भी कहा जाता है। इसके अलावा इन्हे जलाने पर किसी तरह के नुकसान का खतरा भी न के बराबर होता है। हालांकि ज़्यादातर खरीददार अभी ग्रीन पटाखों से अंजान हैं। वैसे पटाखा बाज़ार में खरीददारों की खासी भीड़ उमड़ी हुई है। यह भीड़ आर्थिक मंदी के दावों को गलत साबित कर रही है।

LIVE TV