अगर आपके भी हाथों में बने हैं तिल तो बता रहें हैं भविष्य के बारे में कुछ ऐसा…

 

आप सभी जानते ही होंगे कि हमारे पूर्वजों ने कई ऐसे शास्त्रों और पुराणों की रचना की है जिसके आधार पर किसी व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है. इन्ही सबमे एक है समुद्र शास्त्र. जी हाँ, आपको बता दें कि हस्तरेखा शास्त्र भी समुद्र शास्त्र का ही भाग है और इस भाग में हथेली की रेखाओं, आकृतियों और बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी निकाली जा सकती है. कहते हैं हथेली की रेखाओं के अलावा हाथ पर बने तिल से भी भविष्यवाणी की जाती है और आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

til

 

क्या बताते है आपकी हथेली पर स्थित तिल –

 

अमरनाथ यात्रियों को मिला रेलवे का अनोखा तोहफा, अब दिल्ली से उधमपुर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन…

  1. कहा जाता है जिन लोगों की हथेलियों की उँगलियों पर तिल बना हुआ होता है ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है और उनके भाग्य की रेखाए बहुत उज्जवल होती है.

 

  1. कहा जाता है अगर बुध पर्वत पर तिल का निशान बन जाता हैं तो अचानक कोई नुकसान हो सकता हैं.

 

  1. कहते हैं मंगल पर्वत पर तिल होने से व्यक्ति के जीवन में दुर्घटना और सम्पति के नुकसान की सम्भावना रहती है और हमेशा कुछ गलत होता रहता है.

 

  1. कहते हैं शुक्र पर्वत पर तिल होने से वैवाहिक जीवन से हमेशा टकराव रहता है और कभी सुख नहीं आता.

इस यूट्यूब स्टार को एक प्रैंक करना पड़ा मंहगा,  खानी पड़ी जेस की हवा

  1. कहा जाता है हथेली पर शनि पर्वत में उभार वाले व्यक्तियों पर हमेशा शनि की शुभ दृष्टि बनी रहती है और ऐसा व्यक्ति धनवान बन जाता है.

 

 

  1. कहते हैं समुद्र गुरु पर्वत पर तिल बना होता है तो व्यक्ति के जीवन में हमेशा आर्थिक सम्पन्नता और सुख समृद्धि रहती हैं.

 

  1. कहते हैं हथेली पर सूर्य पर्वत का विशेष महत्व होता है जिसका सूर्य उभार लिए होता है, उसको मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है वहीं अगर सूर्य पर्वत के ऊपर तिल हो तो वह अशुभ होता है.

LIVE TV