अगर आपके भी घर में टपकता है नल से पानी, तो आपको बना सकता है गरीब

जल ही जीवन है लेकिन कहा जाता है जिस घर में पानी का दुरुपयोग होता है वहां सदैव धन का अभाव रहता है केवल इतना ही नहीं बल्कि वहां धन की देवी मां लक्ष्मी नहीं ठहरतीं है। आप सभी को बता दें कि इस बात को केवल हम ही नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात वास्तु शास्त्र में भी कही गई है।

नल से टपकता है पानी:

# वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर के नलों में व्यर्थ पानी टपकता रहता है। उस घर में सदा धन का अभाव रहता है। इसी के साथ नल से टपकते पानी की आवाज उस घर के आभा मंडल को भी प्रभावित करती है।

# जो मनुष्य नदी, तालाब या कुंओं के जल में मल-मूत्र, थूक, कुल्ला करते हैं या उसमें कचरा फेंकते हैं, उनको ब्रह्महत्या का पाप लगता है। साथ ही ऐसे लोग कभी संपन्न नहीं होते है।

# रात के समय स्नान नहीं करना चाहिए जिस दिन ग्रहण हो केवल उस दिन ही रात के समय स्नान करना उचित रहता है। रात के समय स्नान करना जल का दुरुपयोग करने के समान है।

# जहां पर भी संग्रहित जल हो उस स्थान के स्वामी वरुण देवता होते है। उसको गंदा करने से या दूषित करने से जल के देवता का अपमान होता है व ऐसे लोग सदैव धन के अभाव में जीते हैं।

LIVE TV