अखिलेश यादव ने किया ऐलान, माया-ममता को साथ लेकर यूपी से BJP को निकालेंगे

अखिलेश यादवलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि वो बीजेपी को रोकने के लिए किसी के भी साथ गठबंधन कर सकते हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार और ईवीएम पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह जनता को धोखा देकर बनी सरकार है। अखिलेश यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात कहते हुए आने वाले समय पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘झूठ के खिलाफ गठबंधन को तैयार हैं। गठबंधन में पूरी भूमिका निभाएंगे।’ बता दें कि शुक्रवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी ऐंटी बीजेपी दलों से हाथ मिलाने की बात कही थी। इससे पहले खबर आई थी कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अखिलेश ममता बनर्जी से हाथ मिला सकते हैं।

पूर्व सीएम ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों खबर सुनी थी कि कन्नौज में पुलिसवालों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लेकिन जब उन्होंने इसकी सचाई जाननी चाही तो पता चला कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के राज्य में बिजली देने के फैसले पर कहा कि अभी जिन ट्रांसफार्मरों से बिजली आ रही है, वे समाजवादी सरकार में लगे हैं। योगी सरकार जो भी काम करने की बात कर रही है, वे सभी उनकी सरकार में तय हो चुके थे।

अखिलेश ने कहा कि रोमियो को एक चिट्ठी मिलने में देरी हुई तो उसने अपनी प्रेमिका के लिए जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन, अब तो रोमियो को ढूंढ-ढूंढकर पीटा जा रहा है।

LIVE TV