अखिलेश की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए विधायक ने अपनाया अनोखा फॉर्मूला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल में ही होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार और जनसभाएं शुरु कर दी हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी अपनी पार्टी की एक जनसभा को गाजीपुर में सम्बोधित करना है। जनसभा में जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं और स्थानीय विधायकों को सौंपा गया है। जनसभा में कोई कसर बाकी न रह जाए इसलिए सपा के एक विधायक ने जनसभा में भीड़ जुटाने का एक बेहद नया और अनोखा लोकलुभावन नुस्खा खोज लिया।
गाजीपुर के सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने जनसभा में महिलाओं की भीड़ खींचने के लिए अपील कर रहे हैं कि जो महिलाएं यहां साड़ी पहन कर आएंगी वह उन्हे छाता, लंच पैकेट और ब्लाउज की सिलाई के पैसे देंगे।
हालांकि विधायक जी महिलाओं को इस समय साडि़या बांटने में व्यस्त हैं। विधायक महोदय का कहना है कि अगर उनकी दी हुई साड़ी पहनकर महिलाऐं सभा में आएंगी तो उन्हें पेटीकोट और ब्लाउज के कपड़े ही नहीं बल्कि उसकी सिलाई के भी पैसे दिए जाएंगे।
सुभाष पासी साल 2012 में सपा के टिकट पर विधानसभा जीते लेकिन इससे पहले वो कांग्रेस के नेता हुआ करते थे। वो अक्षर फाउंडेशन के नाम से एनजीओ भी चलाते है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं, लिहाजा फिल्मी नजरिए से ही राजनीति को देखते है। सियासी गलियारे में समय-समय पर अपनी बाजीगारी दिखाते रहते हैं।