अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर आउट

 बॉलिवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर आउट हो गया है । फिल्म में अक्षय नए अंदाज में दिख रहे हैं। यह फिल्म दीवाली के खास मौके पर रिलीज होगी पर कोरोना काल के चलते अक्षय की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

इस फिल्म में अक्षय पहली बार पर्दे पर ट्रांसजेंडर के रोल में दिखाई देगे। वहीं अक्षय ने अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, जहां कहीं भी हैं, वहीं रुक जाएं और तैयार हो जाएं देखने के लिए लक्ष्मी बम का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी।  

 

आपको बता दें, शुक्रवार को ट्विटर के जरिए अक्षय ने अपनी फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने की जानकारी दी थी और साथ ही एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उनके साथ कियारा भी नज़र आ रही थी। लक्ष्मी बम’ एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर ‘मुनि 2- कंचना’ का रीमेक है।

LIVE TV