हफ्तेभर बाद ‘टॉयलेट’ की कीमत 100 करोड़

अक्षय की फिल्ममुंबई। अक्षय कुमार की एक और फिल्म अब 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन गई है। अक्षय की फिल्म ‘टॉलेट : एक प्रेम कथा’ ने रिलीज के आठवें दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया लिया है। इतना ही नहीं अगर फिल्म के ओवरसीज कलेक्‍शन पर नजर डाली जाए तो फिल्‍म जल्‍द ही 150 का आंकड़ा पार करने वाली है।

खबरों के मुताबिक, 11 अगस्‍त को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ का ओवरसीज़ कलेक्‍शन लगभग 144 करोड़ का हो गया है। देश भर में फिल्म की अबतक की कमाई देखी जाए तो फिल्म ने लगभग 100 करोड़ 5 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें:  #Birthday Special : फिल्‍मों की तरह रिश्‍तों को भी नहीं मिल पाई उड़ान

100 करोड़ क्‍लब में शामिल होती ही फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ सलमान खान की फिल्‍म ट्यूबलाइट के बाद इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फि‍ल्‍म बन गई है। अक्षय की इस फिल्‍म ने कमाई के मामले में बड़े और नामी स्‍टार्स को पटखनी दे दी है।

फिल्‍म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ स्‍वच्‍छ भारत अथियान से प्रेरित हैं। फिल्‍म में टॉयलेट की जरूरत और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला गया है। फिल्‍म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें:  सरेआम सुनील ने ले ली चंदन की मौज, ऐसे दिया चायवाले ने जवाब

फिल्‍म की कहानी जया और केशव की हैं। जया और कशव एक दूसरे से बहुत प्‍यार करते हैं। शादी के बाद जया जब केशव के घर आती है तो उसे पता चल ता है कि केशव के घर में शौचालय नहीं बना हुआ है। वहां की महि‍लाओं को तड़ेक उठकर दूर खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है।

खुले में शौच करने का ऐतराज करते हुए जया केशव से घर में टॉयलेट बनवाने की मांग करती है। मांग पूरी न होने पर जया केशव का घर छोड़कर मायके चली जाती है।

LIVE TV