अंधेरे में अपनी जिंदगी काट रहे हैं जिला जशपुर के निवासी…

जिला जशपुर छत्तीसगढ़ 

रिपोर्ट – अमर सदाना 

जिले के फरसाबहार विकासखंड को विशेष रूप से नागलोक के नाम से जाना जाता है। नागलोक के इस गांव में बिजली ठेकेदार और विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लापरवाही एवं अनियमितता के अजीबो गरीब मामले सुनने सुनाने को मिल रहे हैं। मामला विकास खण्ड- फरसाबहार के ग्राम पंचायत – सिंगीबहार के ग्राम सुखबासुपारा की है ।

 

 

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार माह भर पहले बिजली ठेकेदार द्वारा ग्राम सुखबासुपारा में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली खम्भा लाया गया था और ट्रांसफार्मर भी लाया गया था। पर एक माह बितने बाद भी अब तक नही लग पाया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य विनोद पैंकरा एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सम्बन्धित ठेकेदार ने यहां के ट्रांसफार्मर एवं केबल तार को बेच खाया है ।

बेखौफ बदमाशों को नहीं रहा पुलिस का डर, भैंस के साथ मालिक को उठा ले गए

 

ग्रामीण सन्दीप गोसाई ने बताया कि यहां कुछ दिन पहले लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विधायक सहित सम्बन्धित अधिकारी को मौखिक रूप से शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया था जिस पर बिजली समस्या को लेकर गांव में बिछाये गए वायरिंग बिजली केबल को किसी अन्य जगह शिप्ट करने को लेकर खोलने के लिए ठेकेदार के लेबर पहुंच गए थे जिसपर ग्रामीणों के विरोध करने बाद छोड़ उल्टे पांव भाग निकले ।

ग्रामीण सुनील साहू एवं सन्दीप पटेल ने कहा कि अगर यहां के ट्रांसफार्मर को वापिस ला कर नही लगाया गया तो समस्त ग्राम वासी आंदोलन पर उतर आएंगे जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित ठेकेदार एवं बिजली विभाग होंगे ।

दरअसल मामले में कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा है कि यह गंभीर मामला है और ग्रामीणों के साथ इस प्रकार का अन्याय मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी है जिस पर शीघ्र कार्रवाई के लिए अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

 

LIVE TV