दून को मिला राज्य का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमदेहरादून। दून में उत्तराखंड के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना काम कर दिया है, अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है। उन्होंने जल्द से जल्द उत्तराखंड को क्रिकेट की मान्यता देने का अनुरोध किया, ताकि राज्य की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी जीजा को बचाने के लिए मिले थे पीएम मोदी से, CBI ने किया मामला दर्ज

इस दौरान उद्घाटन मैच में यूपी ने उत्तराखंड के खिलाफ 28 रनों से जीत हासिल की।शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण का संकल्प पूरा कर हमने अपना काम किया, अब शुक्ला जी (राजीव शुक्ला) की बारी है। तय समय पर स्टेडियम बनवाकर सरकार ने खेल प्रेमियों से वादा निभा दिया है। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं। जरूरत है तो बस उनको मौका मिलने की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने देश को कई खिलाड़ी दिए। महेंद्र सिंह धोनी हों या पवन नेगी, रोबिन बिष्ट, मनीष पांडे, एकता बिष्ट और ऋषभ पंत, ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज दुनियाभर में धमाल मचा रहे हैं। इस मौके पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह, राजकुमार, हरबंस कपूर, हीरा सिंह बिष्ट, पीसी वर्मा आदि मौजूद रहे।

LIVE TV