अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, महिलाएं संभालेंगी पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे….इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार देंगे….
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा….बता दें कि सरकार हर साल विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की….
महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है…..महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुजरात की एक महिला की प्रेरणादायक कहानी ट्विटर के जरिए शेयर की है….
उन्होंने लिखा कि अपने परिश्रम और उद्यमशीलता की मिसाल पेश कर रहीं….गुजरात की श्रीमती अनीता नीलेश सेठ जी की जिंदगी काफी प्रेरणादायक है…..एक समय अनीता जी का परिवार आर्थिक तंगियों से गुजर रहा था….
दिल्ली दंगा पीड़ितों का नया कारनामा, मुआवजे के लिए दिखाने होंगे कागज, लेकिन…
तभी उनको भारत सरकार की #PMEGP स्कीम के बारे में पता चला…..अपने हौसले में विश्वास रखते हुए अनीता जी ने इस स्कीम के तहत…..23.63 लाख का लोन लेकर खाखरा बनाने की फैक्ट्री शुरू की….
अनीता जी की मेहनत रंग लाई और वर्तमान में ये अपनी कंपनी के जरिए….16 अलग-अगल स्वादों में खाखरा बनाती हैं….75 लाख की टर्न ओवर वाली इनकी कंपनी में फिलहाल 19 महिलाओं समेत 21 लोगों को रोजगार मिला हुआ है….मैं अनीता जी के जज्बे को सलाम करने के साथ ही सफल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं….