अंडरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान पलटी क्रेन, ठेकेदारों और रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा…

 बिलासपुर,छत्तीसगढ़। चुचुहिया पारा अंडर बृज के निर्माण कार्य चल रहा था, इस दौरान अंडरब्रिज को पुश करने वाली क्रेन पलट गई. क्रेन हावड़ा मुंबई मेन लाइन की ओर गिर गई, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हो गई. रेलवे ठेका कंपनी में काम करने वाले ठेकेदारों और रेलवे अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है।

अंडरब्रिज निर्माण

पहली नजर में ये साफ हो जाता है कि,  क्रेन को ऐसी जगह पर खड़ा किया गया था, जहां में दलदली जमीन थी।  मिट्टी के धस जाने की वजह से ट्रेन अचानक से पटरी पर आ गिरी।  जिससे एक बड़ा हादसा हो गया।

हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन फिर भी यह हादसा रेलवे के काम करने के तरीके और ठेकेदारों की लापरवाही को उजागर करता है। गौरतलब है कि बिलासपुर में इससे पहले भी रेलवे के कई बड़े हादसे हो चुके हैं।

जानिए गूगल बहुत जल्द क्रेडिट कार्ड के आकार का कंप्यूटर करने वाला हैं लांच , जाने इसके खास फीचर्स…

कुछ साल पहले तारबाहर रेलवे क्रॉसिंग में रेलवे की लापरवाही के कारण से 30 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी । तारबाहर रेलवे फाटक के करीब यह हादसा हुआ था जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की जान गई , इसके बाद ही तारबाहर रेलवे अंडर ब्रिज बनाया गया ।

चुचुहियापर अंडर ब्रिज में भी ऐसे हादसे होते रहते हैं । रेलवे के द्वारा लगातार इस तरह की अनदेखी के कारण हादसे हो रहे हैं।  इस वक्त रेलवे की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई बात नहीं कर रहा है।

 

 

LIVE TV