जानिए गूगल बहुत जल्द क्रेडिट कार्ड के आकार का कंप्यूटर करने वाला हैं लांच , जाने इसके खास फीचर्स…

सर्च इंजन गूगल ने काफी एक से बढ़कर एक नए प्रोडक्ट्स  लागे है । वहीं देखा जाए तो इस बार भी गूगल बहुत जल्द एक ऐसे कंप्यूटर लांच करने वाला हैं जो सबसे छोटा कंप्यूटर माना गया हैं।
बतादे की तकनीक में विकास होने से मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स आए हैं, जिनसे लोगों की जिन्दगी को बहुत आसान बना गई है। इस कड़ी में अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल जल्द ही क्रेडिट कार्ड के आकार का कंप्यूटर लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम टिंकर बोर्ड (Tinker Board) रखा गया है।

वहीं गूगल ने सिंगल बोर्ड कंप्यूटर के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस के साथ साझेदारी की है। सूत्रों की मानें तो इस कंप्यूटर को खास तौर पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एप्स के संचालन के लिए बनाया जाएगा।

आइए जानते है इस कंप्यूटर के बारे मे –
देखा जाए तो आसुस इन कंप्यूटर्स को जापान में होने वाले आईओटी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में पेश करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस के दो वेरियंट्स को शोकेस किया जाएगा, जिनका नाम टिंकर ऐज टी (Tinker Edge T) और टिंकर ऐज आर (Tinker Edge R) है।
जहां फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने टिंकर ऐज आर में एनएक्सपी i.MX8M और ऐज टीपीयू चिप दे सकती है, जो कि टेंसर फ्लो लाइट को तेजी प्रदान करेगी। वहीं, दूसरी तरफ ऐज आर में Rockchip RK3399 प्रोसेसर और 4K मशीन लर्निंग के लिए NPU दिया जा सकता है।

यूजर्स को इस कंप्यूटर में इनपुट-आउटपुट के साथ एक्टिव कूलिंग गीगाबिट ईथरनेट और यूएसबी 3.0 का सपोर्ट मिलेगा। आसुस का मानना है कि यह हाई-स्पीड एआई समेत कंप्यूटिंग डिवाइस है, जो दूसरे कंप्यूटर्स से तुलना में बेहतर है। इसके अलावा इस कंप्यूटर के दोनों वेरियंट्स कम पावर का इस्तेमाल करते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए यह कंप्यूटर कैमरा से कमरे में मौजूद हर एक व्यक्ति की तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, इस डिवाइस का कैमरा में वाइंड एंगल लैंस सेंसर लगा है, जिसका व्यू 187 डिग्री है।

दरअसल इस कंप्यूटर से एनॉमली डिटेक्शन सॉल्यूशन तैयार किया जाएगा, जिससे तस्वीर की आसानी से पहचाना होगी। वहीं, कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस का कैमरा साधारण तस्वीर के अलावा अनजान गतिविधि की पहचान कर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगा।  

LIVE TV