अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करवाने के लिए कांग्रेस के युवा अमित जोगी के नेतत्व में किया गया धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट- अमर सदाना
छत्तीसगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलगांव में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करवाने के लिए आज जोगी कांग्रेस के युवा विंग के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर शराब दुकान का घेराव किया गया.
धरना प्रदर्शन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, युवा विंग लोकसभा अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी, महिला जोगी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष उमा पुरैना सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने कहा था कि पूर्ण शराबबंदी की जायेगी लेकिन आज कांग्रेस सरकार खुद शराब बेच रही हैं।बिजली बिल हॉफ करने की घोषणा पर बिजली ही हॉफ करके अमल किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन आज युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। संबोधन के बाद जोगी कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जैसे ही अमित जोगी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए शराब दुकान की और बढ़ रहे थे कुछ दूरी पर पुलिस प्रशासन ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रमन सिंह दारू वाले बाबा थे और भूपेश बघेल दारू वाले कका है, यह भूपेश सरकार नहीं ठगेश सरकार है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बैठेगी उस दिन पूर्ण शराबबंदी पूरे छत्तीसगढ़ में लागू हो जाएगी लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद भी राहुल गांधी और भूपेश बघेल दोनों अपना वादा भूल गए और गली-गली शराब बिकने लगी है..आज बेलगांव के सड़क ऊपर अंग्रेजी शराब दुकान चलात है जहां से दोनों नवरात्रि के समय लाखों की संख्या में पद यात्री मां बमलेश्वरी के दर्शन करने आते हैं वहीं एक तरफ शराब भट्टी से 250 मीटर दूर स्कूल भी है..शराब भट्टी को हटाने 6 महीने पहले आवेदन किया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक नहीं हटाया गया आज हम इकट्ठा होकर भूपेश सरकार के नींद से जगाने आए हैं देवर कट्टा चला जाए के नाहर में पानी छोड़ने की बात भी अमित जोगी ने की।