आदित्य पंचोली मान हानि केस में कंगना और रंगोली को कोर्ट ने किए चार समन जारी, शारीरिक हिंसा का लगाया था आरोप

आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का सालों पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. अब मुबंई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को समन जारी किया है. आदित्य की वकील श्रेया श्रीवास्तव ने कहा- चार समन जारी किए गए, एक आदित्य पंचोली बनाम कंगना रनौत, दूसरा आदित्य पंचोली बनाम रंगोली चंदेल और जरीना वहाब बनाम कंगना रनौत और जरीना वहाब बनाम रंगोली चंदेल.

इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी. जहां एक्ट्रेस को उपस्थित होना है. हाल ही में आदित्य की पत्नी जरीना अपने पति के बचाव में उतरी थीं. उन्होंने कहा था, “मैं उन्हें किसी और से बेहतर जानती हूं. वो मुझसे कभी कुछ नहीं छिपाते हैं. मुझे पता है कि अतीत में क्या हुआ है. उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है.”

आखिर वो कौन सा हुनर था यश जौहर का जिससे इंप्रैस थीं मधुबाला, इन स्ट्रगल से शुरु हुआ था फिल्मी सफ़र

कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद 2017 में उन्होंने कंगना के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दोनों को यह समन जारी किया गया है. आदित्य पंचोली ने कुछ दिन पहले कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

 

बता दें कि आदित्य का नाम लिए बिना उनके साथ रिश्तों को लेकर कंगना रनौत ने कहा था, ”हम पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे. हम दोनों अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे. हम एक दोस्त के घर पर 3 साल तक साथ भी रहे थे. मैं जो फोन इस्तेमाल कर रही थीं, वो भी उन्हीं का था.”

 

कंगना में कहा था, “वो इंसान मेरे पिता की उम्र का था. उसने मुझे सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई. उस वक्त मेरी उम्र 17 साल थी. मेरे सिर से खून भी निकल रहा था. मैंने अपनी सैंडल उतारकर उसके सिर पर मारा. उसके सिर से भी खून निकला. मैंने उसके खिलाफ FIR भी करवाई.”

LIVE TV