
संवाददाता: अनिल वर्मा
लक्सर : जहां हर साल की तरह इस साल भी होली के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है वहीं अधिक संवेदनसील क्षेत्रों को देखते हुए पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फुले हुए है। पुलिस प्रशासन भी अपनी सभी तैयारियों में जुट गया है ताकि अधिक संवेदनशील क्षेत्रों व अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके.
अवैध शराब कारोबारियों पर छापेमारी के निर्देश भी जारी किए गए है ताकि शराब पीकर अराजक तत्व हुड़दंग न मचाये व कहीं भी किसी भी प्रकार का विवाद न हो. इसी के चलते हमारे संवाददाता अनिल वर्मा ने हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अब्दुई कृष्ण राज एस से की खास बातचीत।