हॉलीवुड की इस जोड़ी ने तलाक पर किया बड़ा खुलासा
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड के एक्ट्रेस और फिल्मकार बेन एफ्लेक ने जेनिफर गार्नर के साथ लंबे अलगाव के बाद एक दुसरे से तलाक लेकर अपनी वास्तविक भावनाओं के बारे में खुलासा किया है और कहा जो भी फैसला लिया है अब उसे निभाना भी है।
सूत्रो के अनुसार, सार्वजनिक तौर पर ब्रेकअप के बाद दो बार एकेडमी अवॉर्ड के विजेता रह चुके बेन ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्हें गार्नर को तलाक देने का पछतावा है।
ये भी पढ़े : कमलनाथ सरकार के नसबंदी वाले बयान पर बवाल, स्वास्थ्य मिशन की राज्य निदेशक पर गिरी गाज
एक अखबार को इंटव्यू के दौरान ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस’ के अभिनेता ने अपने तलाक को जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा बताया और कहा मुझे अफसोस है कि मैने अपनी पत्नी से तलाक लिया और उससे दूर रहा।
ये भी पढ़े :शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर आयी एक और नन्ही महमान
अपने बयान में अभिनेता ने कहा, “शर्म वास्तव में विषाक्त है। शर्म का कोई सकारात्मक बाइप्रोडक्ट नहीं है। यह विषाक्त, आत्म-मूल्य की घृणित भावना और आत्म-घृणा जैसा है।”
ये भी पढ़े :बेहतर डिस्काउंट के साथ हुंडई जल्द ही ला रही है SUV क्रेटा, जानें कितने का होगा फायदा…
इस निर्णय पर पछतावे के बावजूद, एफ्लेक सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।