ए आर रहमान और शाहरुख खान ने लॉंच किया हॉकी विश्व कप 2018 का Teaser
मुंबई.बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और ए आर रहमान ने हाल ही में इस साल होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए एंथेम तैयार किया है और उसका शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है।
इस वीडियो में शाहरुख और रहमान नजर आ रहें हैं और एंथेम काफी बेहतरीन लग रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीजर ने बता दिया है कि सॉग काफी ज्यादा हिट होने वाला है। गौरतलब है कि इस साल का पुरुष हॉकी विश्व कप उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरु होने वाला है।
बता दें कि इस वीडियो में आपको उड़ीसा की संस्कृति भी नजर आएगी और और ऐसा लग रहा है कि अच्छा डांस भी देखने को मिल सकता है। इसका टाइटल जय हिंद इंडिया है जो कि लगातार वायरल हो रहा है।
फेक न्यूज पर वाट्एसएप, डीईएफ ने सामुदायिक नेताओं को दिया प्रशिक्षण
ऑस्कर विनर सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान ने इस गाने को कंपोज किया है और खुद ही गाया है। इसके अलावा शाहरुख खान इस बार 2018 के चैंपियनशिप में हॉकी का प्रचार कर रहें है। शाहरुख खान को एक फिल्म जिसका नाम चक दे इंडिया है एक कोच की भूमिका निभाते हुए भी देखा गया था और वो फिल्म काफी बड़ी हिट भी साबित हुई थी। एक बार फिर से शाहरुख इस सॉग में हॉकी के साथ वापस आए हैं। फिलहाल आप देखिए ये शानदार टीजर और इसको देखकर आप भी जय हिंद इंडिया जरूर गाएंगें।