आज के समय में लोग ऑनलाइन खाना भी मगाने लगे हैं। देखा जाए तो दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश हर तरफ ऑनलाइन फ़ूड का फैला हुआ हैं। वहीँ ऑनलाइन फ़ूड की एप SWIGGY में धर्म को लेकर एक विवादित जंग छिड़ी हुई हैं।
बतादें की हैदराबाद में डिलीवरी ब्वॉय का धर्म पूछकर खाने की डिलीवरी लेने से इनकार करने वाले ग्राहक के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में फूड डिलीवरी एप स्विगी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हैदराबाद के अलीयाबाद इलाके में रहने वाले अजय कुमार नाम के शख्स पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अजय ने खाने की डिलीवरी देने आए मुस्लिम युवक मुदस्सिर सुलेमान के हाथों से डिलीवरी लेने से इनकार कर दिया था। मुदस्सिर की ओर दी गई शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
आरोपी ग्राहक अजय कुमार ने गुरुवार को खाना पहुंचाने वाली एप स्विगी के जरिए ऑर्डर किया था। जिसे मुस्लिम युवक डिलीवरी करने पहुंचा था। लेकिन आरोपी अजय ने उसके हाथों से खाना लेने से इनकार कर दिया था।
पुलिस निरीक्षक पी.श्रीनिवास ने जानकारी दी थी कि आरोपी ने मोबाइल एप से खाने में चिकन मंगाया था। जब डिलीवरी ब्वॉय से धर्म के बारे में पूछा गया तो मुदस्सिर सुलेमान ने खुद को मुस्लिम बताया। इसके बाद ग्राहक ने उससे खाना वापस ले जाने को कहा।
जहां इस बीच मजलिस बचाओ तहरीक अध्यक्ष अमजद उल्ला खां ने अपने ट्विटर पर इस मामले को पोस्ट कर दिया था। खान ने बताया कि यह ऑर्डर ऐसे रेस्टोरेंट को दिया था जिसे एक मुसलमान ही चलाता है।
दरअसल आरोपी ग्राहक ने चिकन-65 का ऑर्डर देते हुए हिंदू लड़के के जरिए भेजने की बात कही थी, पर स्विगी ने खाना एक मुसलमान डिलीवरी ब्वॉय के हाथों भेज दिया। लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश में भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। उस समय खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने भी तार्किक रवैया अपनाते हुए कहा था कि खाने का कोई मजहब नहीं होता। जोमैटो के इस काम की चौतरफा प्रशंसा हुई थी।