इस दिवाली में हाउसफुल ने मचाया धमाल , पहले दिन की कमाई करोड़ो के पार…
इस दिवाली पर बॉलीवुड दुनिया में भी धमाका मचा हुआ हैं. बतादें की बॉलीवुड की सबसे जबरदस्त फिल्म हाउसफुल 4 ने जबरदस्त माजी मारी हैं. देखा जाये तो अक्षय की अधिकतर फिल्म सुपरहिट ही जाती हैं.
खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की सांड की आंख और राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना का इस इस शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को रिलीज हुई हैं. लगभग 10 साल बाद हम सभी को तीन फिल्मों का दिवाली क्लैश देखने को मिला. जहां एक तरफ तापसी और राजकुमार राव की फिल्मों की तारीफ हो रही है तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म के चर्चे सबसे ज्यादा हैं.
महाराष्ट्र की कुर्सी शिवसेना की होगी, भाजपा भी रेस से पीछे नहीं…
हाउसफुल फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म हाउसफुल 4 का इंतजार सभी को बेसब्री से था और अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है, तो इसे जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिएक्शन मिले हैं. अब अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ चुका है. माना जा रहा है कि हाउसफुल 4 ने पहले दिन लगभग 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर की है. इस फिल्म के लिए शुक्रवार के दिन धनतेरस का होना फायदेमंद रहा है.
इस मल्टी स्टारर फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे और जॉनी लीवर हैं. ये फिल्म पुर्नजन्म पर आधारित है. फिल्म की कहानी 1419 से 2019 तक आती है. इसमें अक्षय और बाकी सभी एक्टर्स को राजा-महाराजा के लुक और मॉडर्न अवतार में दिखाया गया है.