स्नैपड्रेगन 632 चिप के साथ ‘ऑनर 8सी’ भारत में लांच, जानें बेहतरीन खासियत

नई दिल्ली। चीनी फोन निर्माता कंपनी हुआवे के उप ब्रांड ऑनर ने गुरुवार को भारत में ऑनर 8सी लांच कर दिया। इसके चार जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

ऑनर 8सी

यह स्मार्टफोन चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के वेरिएंट में भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर इसकी बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी।

हुआवे कंज्यूमर्स बिजनेस ग्रुप के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी सुहैल तारिक ने एक बयान में कहा, “भारत में लांच हो रहा ऑनर 8सी स्नैपड्रैगन 632 प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली दुनिया की पहली डिवाइस है। इस फोन के साथ ही हमने अपने उपभोक्ताओं को हाई परफॉर्मेस उत्पाद देने की एक और कोशिश की है।”

डिवाइस में 4,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल आर्टीफीशियल (एआई) के साथ डुअल रियर कैमरा और 6.5 इंच की एचडी और ‘डिस्प्ले विद नॉच’ दी गई है।

अरुण जेटली ने जीडीपी आंकड़े घटाने के कांग्रेस के आरापों को नकारा

कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन क्वैलकम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट से लैस है तथा कंपनी के अपने ईएमयूआई 8.2 ओएस पर काम करता है जो एंट्री लेवल स्मार्टफोन में ऑनर की तरफ से पहला है।

भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध : रामनाथ कोविंद

गेम खेलने वालों के लिए स्मार्टफोन में डू नॉट डिस्टर्ब विकल्प दिया गया है इससे वे गेम खेलने के दौरान उन्हें नोटीफिकेशन, अलर्ट्स और कॉल्स नहीं आएंगी।ऑनर 8सी एआई फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है और इसमें सॉफ्ट लाइट के साथ आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV