हीरो की बाइक हुई फेल, तो स्कूटरों ने संभाली कमान

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp के लिए गुजरा हुआ महीना जनवरी बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन हीरो कंपनी के स्कूटरों ने इस साल एक अच्छी शुरुआत जरूर की है . बीते जनवरी महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 3.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 


कंपनी की रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी महीने में कुल 4,85,889 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जिसमें 449,037 यूनिट्स मोटरसाइकिल और 36,852 यूनिट्स स्कूटर्स शामिल हैं। वहीं पिछले साल के जनवरी महीने में कुल 501,622 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। जिसमें 494,432 मोटरसाइकिल और 7,190 यूनिट्स स्कूटर शामिल हैं। 



पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले इस साल के जनवरी महीने में बाइक्स के जगह स्कूटरों की बिक्री में बढ़िया इजाफा देखने को मिला है। घरेलु बाजार में कंपनी ने बीते जनवरी महीने में 467,776 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल जनवरी महीने में 488,069 यूनिट्स थी। हालांकि एक्सपोर्ट बाजार में बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने बीते साल के जनवरी महीने में 13,553 यूनिट्स बजाय इस साल 18,113 यूनिट्स वाहनों को एक्सपोर्ट किया है। 


Hero MotoCorp ने हाल ही में घोषणा कि है उसने अपनी 10 करोड़वीं बाइक को प्लांट से रोल आउट किया है। ऐसा करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी है। कंपनी ने अपनी 10 करोड़वीं बाइक के तौर पर Xtreme 160R को पेश किया है। इस बाइक का निर्माण हरिद्वार स्थित प्लांट में किया गया है। बीते दिनों कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा भी किया था। 

LIVE TV