अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया हाफिज सईद
नई दिल्ली| अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट को बड़ा झटका दिया है| दक्षिणी अफगानिस्तान में अमेरिका ने ड्रोन हमले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शीर्ष कमांडर हाफिज सईद खान को मार गिराया है|
यह भी पढ़ें : तालिबान ने पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर के चालक दल को रिहा किया
हाफिज सईद खान का काम तमाम
पेंटागन के मुताबिक़ 26 जुलाई को हुए एक ड्रोन हमले में हाफिज सईद को उसके सहयोगियों समेत मार गिराया गया| पेंटागन के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी गॉर्डन ट्रोवब्रिज ने बताया है कि यह कार्यवाई अमेरिका और अफगान विशेष अभियान बलों ने की|
यह भी पढ़ें : तिरंगा लेकर उड़ गए चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान, मंत्रालय ने जारी किया वीडियो
उन्होनें कहा कि एक जुलाई से 30 जुलाई तक दक्षिणी नांगरहार प्रांत में आईएसआईएस के खिलाफ हमारा अभियान सफल रहा| अमेरिकी बलों ने 26 जुलाई को नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएस के हाफिज सईद को ड्रोन हमले में मार गिराया|
बता दें कि, हाफिज सईद खान अमेरिका और नाटो के खिलाफ हमले करने और नांगरहार में अफगानिस्तानियों को मारने के मामले में वांछित था|