हाईटेंशन लाईन का तार टूटकर गिरने से दो किसानो के फसल जल कर राख

सहारनपुर
बडगाव क्षेत्र के गाव मोहम्दपुर गाड़ा मे हाईटेंशन लाईन का तार टूटकर गिरने से दो किसानो वजीर पुत्र यामीन व रामभूल पुत्र अबल सिह की गेहू ओर गन्ने की दस बीघा फसल जलकर राख हो गई पीडित किसानो ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना पर रिपोटॆ दजॆ करायी है ओर विभाग से मुवाअजा दिलाने की मांग की है।