प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, “आज सुबह पता चला कि कश्मीर में कुछ आतंकवादियों को हमारी सेना ने मार गिराया।
अब कुछ लोगों को ये परेशानी है कि आज जब मतदान चल रहा है तब मोदी ने आतंकवादियों को क्यों मारा? वो बम-बंदूक लेकर सामने खड़ा है। क्या वहां मेरा जवान चुनाव आयोग की अनुमति लेने जाए कि मैं इसको गोली मारूं या न मारूं? अच्छा कश्मीर में जब से हम आए हैं, हर दूसरे-तीसरे दिन सफाई होती रहती है। ये सफाई अभियान मेरा काम है भाई।
पीएम ने मायावती पर निशान साधते हुए कहा कि बहन जी आपके साथ गेस्ट हाउस में जो हुआ था उससे सारे देश की बहनों और बेटियों को पीड़ा हुई थी। अगर आप बेटियों की रक्षा के प्रति इतनी ही ईमानदार हैं तो आज ही, इसी समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लीजिए।
उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा “महामिलावटी लोगों ने हमारी संस्कृति, परंपरा, हमारे सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत इनके नायक, राष्ट्र के महापुरुषों की कभी परवाह नहीं की। देश भर में बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम आपके इस सेवक ने किया है
कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक विजय दुबे को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के टिकट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ताल ठोक रहे हैं। जबकि सपा-बसपा गठबंधन ने नथुनी कुशवाहा को यहां से टिकट दिया है।
कुशीनगर की लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा।कुशीनगर की रैली के बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट देवरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा कवच, उनको मिला विशेष कानून ही हटा देगी। कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून ही हटा देगी। जवानों का सिर कटवाने वाले वोट काटने पर उतरे हैं।
पीएम ने यहां गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचल ने महामिलावट को नकारने की इसलिए भी ठान ली है क्योंकि केंद्र में कड़े और बड़े फैसले लेने वाली मजबूत सरकार उसने देखी है।
मदर्स डे स्पेशलः बिग बी ने शेयर की अपनी माँ की कुछ यादें, कही ये बड़ी बात…
देवरिया सीट से भाजपा ने रमापति राम त्रिपाठी को टिकट दिया है। जबकि सपा-बसपा गठबंधन से बसपा के हिस्से में ये सीट आई है। बसपा ने यहा से विनोद जयसवाल को उतारा है। कांग्रेस के टिकट पर नियाज अहमद चुनावी मैदान में हैं। देवरिया लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा।