हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सिसोलर थाना क्षेत्र के गुढ़ई गांव के पास मौदहा से बैजेमऊ जा रहा एक ऑटो हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया, जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
हमीरपुर का मामला
शुक्रवार की देर रात एक ऑटो मौदहा से सवारियां लेकर बैजेमऊ जा रहा था। ऑटो के ऊपर गल्ला की टंकी लदी थी। जैसे ही ऑटो सिसोलर क्षेत्र के गुढ़ई के पास पहुंचा तो टंकी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट आ गई, जिससे ऑटो के अंदर सभी मुसाफिर करंट से झुलस गए।
इस हादसे में बैजेमऊ निवासी जगतपाल की पत्नी रामसखी (65) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला सुक्खी व उसका बेटा जसकरन समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।