ऐसा मंदिर जहां देवी को प्रसाद के स्थान पर चढ़ाते हैं हथकड़ी

हमारे देश में एक मं दिर ऐसा भी है जहां लोग देवी को हथकड़ी चढ़ाकर अपनी मन्न त पूरी होने की आस रखते हैं। यह मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में है। इसका नाम है दिवाक मंदिर। माता का यह मंदिर जोलर ग्राम पंचायत नाम की जगह पर है। इस मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं। माता को खुश करने के लिए लोग हथकड़ियां और बेड चढ़ाते हैं।

हथकड़ी

यहां मंदिर परिसर में करीब 200 साल पुराना एक त्रिशूल है, उसी पर ये सब चढ़ाया जाता है। कहा जाता है कि इस त्रिशूल पर जो हथाकड़ियां चढ़ी हैं, उनमें से कई तो 100 साल से भी ज्यागदा पुरानी हैं। यहां ऐसे कई लोग आते हैं जो अपने परिजनों को जेल से छुड़वाना चाहते हैं। इसके लिए ही वे हथकड़ी चढ़ाते हैं।

राहुल गांधी के खेमे से आवाज आई कि मैं अमेठी को इजराइली केला दूंगा: स्मृति इरानी

डाकू मांगते थे मन्नत

इस मंदिर से जुड़ी एक कहानी है. बहुत समय पहले यहां केवल जंगल हुआ करते थे. उस समय इस जंगल में काफी डाकू रहते थे. वे डाकू यहां पूजा करते थे. धीरे-धीरे उन्होंतने यह मन्नसत मांगनी शुरू कर दी कि अगर वे डाका डालने में सफल रहे या जेल तोड़कर भाग निकले तो वे माता को हथकड़ी चढ़ाएंगे। उस समय से अब तक ये चलन चला आ रहा है।

 

LIVE TV