BHU और AU की आग गोरखपुर तक पहुंची, फूंका स्म‍ृति का पुतला

स्म‍ृति ईरानीगोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्म‍ृति ईरानी का पुतला फूंका गया है। इलाहाबाद और बनारस हिन्दू विश्‍वविद्यालय में हाल में आए घटनाक्रम के खिलाफ कुछ छात्रों ने यह कदम उठाया है।

बीते दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राजनीतिक हस्तक्षेप से नाराज कुलपति आर.एल. हंगलू ने अपने सह-अध्यापकों के साथ नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। उनका कहना था कि सरकार के रख का समर्थन करने के लिए अकादमिक क्षेत्र के लोगों के बजाय सांसदों या विधायकों को कुलपति बना दिया जाए।

वहीं, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर और मेग्सेस अवार्ड विनर संदीप पाण्‍डेय को हटाने पर छात्र आक्रोशित थे। इसी विवाद में गोरखपुर में स्मृति ईरानी का पुतला फूंका गया।

स्म‍ृति ईरानी ने दिया था शिक्षकों को आश्‍वासन

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर शुक्रवार को उपलब्धियां गिनाने गोरखपुर आयी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी पार्टीयों पर जोरदार हमला बोला था। स्मृति ने कहा कि यूपीए सरकार में सपा और बसपा सीबीआई के डर से एक हो गये थे। यहां उन्होंने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ टीचरों की समस्याओं का समाधान निकालने का आश्‍वासन दिया था।

LIVE TV