तीन कंट्रोवर्सी गर्ल्स के साथ शुरू होगा टाइगर का लव ट्राएंगल
मुंबई : डायरेक्टर करण जौहर अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं.
फिल्म के हीरो के लिए कुछ दिनों पहले टाइगर श्रॉफ का नाम सामने आ चुका है.
यह भी पढ़ें; जल गई सलमान की ट्यूबलाइट
लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस अभी तक फाइनल नहीं हुई है.
बॉलीवुड के जाने माने एक्ट्रेस की बेटियां करण की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं.
ये तीनों एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, श्रीदेवी की बेटी जॉन्हवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा खान का नाम है।
यह भी पढ़ें; फडनवीस के सपने पर आमिर की नज़र, पांच साल में करेंगे पूरा
इन तीनों की दावेदारी फिल्म के लिए पक्की है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख के रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर में बनेगी. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा करेंगे.
हाल ही में श्रीदेवी ने करण जौहर से इसी सिलसिले में मुलाकात की है. वहीं करण के साथ करीना के रिश्ते भी अच्छे हैं.
सारा खान की दावेदारी भी कमजोर नहीं है.
दूसरी ओर करण नव्या नवेली की मां श्वेता नंदा और मामा अभिषेक के भी करीबी दोस्त है.
अब ये देखना बाकी रह गया है कि इन तीनों में से कौन फिल्म में टाइगर के अपोजिट नजर आएंगी.
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इन एक्टर्स ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने में सफल हुए है.
खबरों के मुताबिक इससे पहले शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के भी लीड़ रोल में होने की खबर थी लेकिन करण ने टाइगर श्रॉफ के नाम पर ट्विटर पर जानकारी दी.