स्कूली बच्चे अब जमीन पर बैठ कर नहीं पढ़ेंगे
प्राथमिक स्कूलों के बच्चे अब जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करेंगे। उड़ान योजना के तहत प्रशासनिक पहल पर इन स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क और बेंच की व्यवस्था की गई है एक सप्ताह के भीतर नगर क्षेत्र के सभी 17 विद्यालयों में यह सुविधा मुहैया करा दी जाएगी शुक्रवार को मोहल्ला बुर्ज स्थित प्राथमिक विद्यालय में उड़ान योजना का शुभारंभ डीएम करेंगी पॉटरी नगरी में इसकी सफलता के बाद योजना को पूरे जिले में लागू कर दिया जाएगा बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध प्राथमिक स्कूलों में डेस्क और बेंच की सुविधा न होने के कारण बच्चों को जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है बच्चों की हालत देखने के बाद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर पॉटरी नगरी के सभी स्कूलों में जनसहयोग से डेस्क और बेंच की व्यवस्था की जा रही है एसडीएम इंदुप्रकाश सिंह ने बताया कि इस योजना को उड़ान नाम दिया गया है। इसके तहत नगर क्षेत्र के सभी 17 विद्यालयों को चयनित कर एक सप्ताह के भीतर डेस्क और बेंच उपलब्ध करा दिए जाएंगे इसके बाद मई माह के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में डेस्क बेंच की व्यवस्था कर दी जाएगी एसडीएम ने बताया कि छह मई को डीएम नगर के मोहल्ला बुर्ज स्थित प्राथमिक स्कूल में इस योजना का शुभारंभ करेंगी
संवाददाता – आदेशकुमार