
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक ऐसी अपील की है जिसे सुनकर आपको भी सोनम पर गर्व होगा। दरअसल केजरीवाल के सीएम बनने के सफ़र को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘a insignificant man’ में कैद कर लिया गया है। इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जायेगा। सोनम ने सीएम केजरीवाल से फिल्म देखने की अपील की है।
सोनम कपूर ने दिया केजरीवाल को तोहफा
आपको बता दें कि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल एक इंटरनेशनल लेवल पर होने वाला कार्यक्रम है जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। यहाँ पर स्क्रीनिंग से लेकर प्रीमियर तक का आयोजन किया जाता है। इसलिए अगर किसी की फिल्म को इसमें जगह मिलती है तो वह बहुत ही सराहनीय होती है।
हाल ही में सोनम कपूर एक स्टोर लांच पर दिल्ली पहुंची हुईं थीं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सर ने उनकी फिल्म नीरजा भी देखी थी जिसे दिल्ली में टैक्स फ्री किया गया था। इसलिए वह उनसे गुजारिश कर रही हैं कि इस फिल्म को वह ज़रूर देखें, उसके साथ ही फिल्म की स्क्रीनिंग भी करें।
इतना ही नहीं, केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे पर भी एक फिल्म बन रही है जिसमें अन्ना हजारे के सैनिक से सामाजिक कार्यकर्ता तक के सफर को दिखाया जाएगा। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का पोस्टर भी लांच किया गया था।