
आप घड़ियों के शौकीन हों या नहीं, लेकिन यदि आपके पास यह घड़ी आ जाए तो आपकी जिंदगी ही बदल जायेगी। मोबाइल जगत के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक्स के अन्य क्षेत्रों में धाक जमाने के बाद सैमसंग अब लेकर आई है कलाई घड़ी, जिसका नाम Gear Fit 2 है। सैमसंग Gear Fit 2 एक ऐसी घड़ी है, जो सिर्फ आपको वक्त के बारे में ही नहीं बताएगी बल्कि आपकी धड़कनों से लेकर साँसों तक का हिसाब रखेगी।
सैमसंग Gear Fit 2 नहीं छोड़ेगी साथ
आप जिम में वर्कआउट से लेकर नार्मल वाक, रनिंग, योगा, डांस, और म्यूजिक प्ले करें, यह घड़ी आपका साथ नहीं छोड़ेगी। यह घड़ी महज 12 हजार रूपए में आपके पास होगी।
अब आपके मन में यह सवाल तो आ ही रहा होगा कि आखिर एक छोटी सी घड़ी आखिर किस तरीके से इन सब कामों में आपका साथ दे सकती है।
आखिर क्या ख़ास है इस घड़ी में? यह सवाल अगर आपके मन घर कर रहा हो तो परेशान न हों। आपके सभी सवालों का जवाब इस घड़ी में ही छुपा है।
सैमसंग ने इस घड़ी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर ये आपके हाथ में है और आप जिम में कोई भी एक्सरसाइज करते हैं तो ये घड़ी आटोमैटिक ऑन हो जायेगी।
ये घड़ी पुशअप, क्रंचेज, बाइसेप्स, ट्राईसेप्स के लिए किये जाने वाले वर्कआउट पर ध्यान रखेगी और उनकी गिनती करेगी।
इतना ही नहीं ये घड़ी आपको यह भी बताएगी कि वाकई में आपने एक्सरसाइज के दौरान कितनी जगह गलती की है।
साथ ही ये यह भी बतायेगी कि एक्सरसाइज करते वक्त कितनी कैलोरी बर्न की गयी हैं।
ये तो रही वर्क आउट की बात, पर क्या आप जानते हैं कि योग करने से भी कैलोरी बर्न होती है।
इस घड़ी में एक ऐसा भी फीचर है जिसकी मदद से आप जान पायेंगे कि आपके द्वारा किया जाने वाला योग कहां तक कारगर है। इसके साथ ये यह भी बताएगी कि योगा के सभी स्टेप्स आप सही तरह से कर पा रहें हैं या नहीं।
सिर्फ इतना ही नहीं यह घड़ी इतनी खास है कि नार्मल वाक करने पर भी ये आपको इंडिकेशन देती रहेगी कि आपके चलने की स्पीड क्या है। चलते वक्त भी कितनी कैलोरी बर्न हो रही हैं और आपकी हार्ट बीट कितनी है।
वीडियो देखें :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=uc9iQQ6SlM8]