
सैमसंग मोबाइल कंपनी गैलेक्सी नोट 7 लांच करने के बाद सैमसंग गैलेक्सी 8 पेश करने की तैयारी में है। उम्मीद है की कंपनी इसे अगले साल पेश कर देगी। इस स्मार्टफोन को अन्य से ज्यादा बेहतर और एडवांस बनाने के लिए कंपनी इसमें अपग्रेड फीचर्स लेकर आएगी।
सैमसंग गैलेक्सी 8
फोन के डिजाइनर्स इस मॉडल पर खासी मेहनत करने वाले हैं। खबर है कि इस स्मार्टफोन को फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस क्या जाएगा कि यह इंटरनेट की दुनिया में छा जाएगा।
फिलहाल अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन अनुमान के अनुसार, इस फोन में आईरिस स्कैनर, ड्यूल-कर्व्ड एजेस, एस पेन और टचविज़ इंटरफेस भी आएगा।
साथ ही इसके मॉडल को ऐसे डिजाइन किया जाएगा की यह गहरे पानी में जाने पर खराब नहीं होगा।
इस फोन में एज-टू-एज कर्व डिजाइन होगी। जो बैक और फ्रंट से बेंड होगी। इस फोन की टॉप-बॉटल बेजेल्स बहुत पतली होगी जो फोन को स्मार्ट नहीं बल्कि स्मार्टर लुक देगी।
इस सीरिज के लेटेस्ट मॉडल 8 में कैमरे के ऊपर प्रोजेक्टर के आने की संभावना है जो काफी उपयोगी साबित होगा।
इस फोन के बॉक्स को काफी इम्प्रेसिव बनाया जाएगा। इस फोन के साथ लम्बे वायरलेस चार्जिंग पैड को दिया जाएगा।
फोन में वॉल चार्जर भी दिया जाएगा जो फोन को फटाक से चार्ज कर देगा। फोन के साइड में दी गई बटनों में बदलाव आ जाएगा।
इस फोन के बेंड किए गए सिरे से फोन में काफी चेंज और पॉजिटिव लुक मिलेगा, जो यूजर्स को कैरी करने में भी आसान होगा।
इस फोन की स्क्रीन यूएचडी, 5.5 इंच की होगी। गैलेक्सी 8 में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल होगा। यह काफी यूजफूल फीचर है।
देखें वीडियो :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=V6UNu_s6eT0]