सेल टैक्स कार्यालय के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुई 100 फाइलें, अधिकारियों में मचा हड़कंप…
रिपोर्ट – दर्पण शर्मा
हापुड़ : हापुड़ में सेल टैक्स कार्यालय के रिकॉर्ड रूम से करीब 100 फाइलें गायब होने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है| जानकारी के अनुसार रेलवे रोड पर स्थित सैल टैक्स ऑफिस में सभी कीमती फाइलें रिकॉर्ड रूप में 5 मंडलो में बांधकर रखी गयी थी और अधिकारी ने रिकॉर्ड रूम खोलकर देखा तो मंडल में बंधी फाइलें रिकॉर्ड रूम से गायब थी|
फाइल गायब होने पर अधिकारियो में हड़कंप मच गया है अधिकारियों और कर्मचारियों ने फाइलों को काफी तलाश किया लेकिन फाइलें कही नहीं मिली।
पुल के निर्माण के लिए राहुल गांधी ने लिखा था पत्र लेकिन, विधायकों को नहीं पसंद आई ये बात…
आपको बता दें सिटी कोतवाली के रेवती कुंज स्थित सेल टैक्स ऑफिस में आज सेल टैक्स ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में करीब 100 फ़ाइल गायब होने से हड़कंप मच गया ।
पांच बंडलों में बाधकर करीब 100 फाइलें रखी हुई थी जोकि आज चोरी (गायब ) हो गई ।
सेलटैक्स अधिकारी घटना को चोरी बता रहे है मगर मामला दूसरी तरफ इशारा कर रहा है ।
जब मामला मीडिया में फैला तो अधिकारी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहने लगे । वहीं सेलटैक्स अधिकरी अपने कर्मचारियों के बचाव की बात पुलिस जांच से पहले कैमरे पर करने लगे ।
बड़ा सवाल बना हुआ है कि मीडिया के मामला सामने आने पर ही अधिकारी ने तहरीर की बात क्यों की आगर फ़ाइल चोरी (गायब ) होना सुबह पता चल गई थी तो पुलिस को सुबह सूचना क्यों नही दी गई ।
लगातार बढ़ती जा रहीं आजम खान की मुश्किलें, एक महीने में दर्ज हो चुके हैं लगभग 26 केस…
कहीं हापुड के सेलटैक्स कर्मचारियों ने फाइल गायब कर कोई बड़ा खेल तो नही कर दिया ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है जोकि पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। अगर असिस्टेंट वाणिज्य कर की बात माने तो उनके हिसाब से इन सभी फाइलों का पहले ही एसेसमेंट हो चुका है अब यह फाइलें 2012 ,13 की है जो कहीं मिस प्लेस हो गई हैं जिनके संबंध में हापुड कोतवाली में तहरीर दी जा रही है। आगे की कार्रवाई हापुड़ पुलिस द्वारा की जाएगी अब देखने वाली बात यह होगी इन फाइलों के गायब या चोरी होने के पीछे किसका हाथ है और कौन इसमें दोषी है।