सेंसेक्स 900प्वाइंट के साथ धराशायी हुआ,निफ्टी 250 प्वाइंट पर लुढ़का…

मुम्बई। कोरोना सकंट के इस घढ़ी में शेयर बाजार को भी निराशा ही हाथ लग रही है,जहां देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्समें करीब 900 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी करीब 250 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  811.81 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,836.19 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 244.9 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 9,016.95 के भाव पर खुला है।

18,000 के पार पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, इतने लोगों की गई जान…

सोमवार को 59 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स-सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से सेंसेक्स 467.47 अंकों की तेजी के साथ 32,056.19 पर खुला जबकि 59.28 अंकों यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 31648 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 123.45 अंकों की तेजी के साथ 9390.20 पर खुला और 9390.85 तक चढ़ा, लेकिन सत्र के आखिर में 4.90 अंकों की गिरावट के साथ 9261.85 पर बंद हुआ था।

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी-मंगलवार (21 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में वेदांता, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मारूति सुजूकी, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एसबीआई, लार्सन, कोटक महिंद्रा, ब्रिटानिया, कोल इंडिया और ग्रासिम में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स और आईटीसी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।

LIVE TV