सुब्रमण्यम स्वामी से बीजेपी नाराज, दी थी खूनखराबे की धमकी
नई दिल्ली। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बीते दिन वित्त मंत्री और शीर्ष नौकरशाही पर सार्वजनिक हमलों से पार्टी आलाकमान के नाराज होने की बात सामने आई है। पार्टी इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ देख रही है।
सुब्रमण्यम स्वामी से बीजेपी नाराज
पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीजेपी सांसद स्वामी की तरफ से वित्त मंत्रालय की खुलेआम आलोचना और जेटली द्वारा संयम बरतने की सलाह देने पर आज ‘‘खूनखराबे’’ की धमकी देने को लेकर संगठन और नेतृत्व चिंतित है। सूत्रों ने संकेत दिए कि पार्टी राज्यसभा सदस्य स्वामी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जल्दबाजी में नहीं है और कुछ समय के लिए देखो और इंतजार करो की नीति अपनाएगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस धारणा को गलत बताया कि स्वामी को आरएसएस का समर्थन हासिल है और कहा कि आरएसएस सरकार एवं पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले सार्वजनिक हमले का समर्थन नहीं करेगा। गौरतलब है कि स्वामी ने आज जेटली का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की। जेटली ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर स्वामी के हमलों को देखते हुए उनसे संयम बरतने को कहा था।
उन्होंने जेटली पर सीधा सीधा हमला करते हुए कहा कि बिना मांगे मुझे अनुशासन एवं संयम बरतने की सलाह देने वाले लोगों को अंदाजा नहीं है कि अगर मैंने अनुशासन तोड़ दिया तो खूनखराबा हो जाएगा। स्वामी ने एक और ट्वीट में कहा कि बीजेपी को हमारे मंत्रियों को विदेश यात्रा के दौरान पारंपरिक एवं आधुनिक भारतीय परिधान पहनने का निर्देश देना चाहिए। कोट और टाई में वे वेटर जैसे दिखते हैं।