सुब्रमण्यम स्वामी का खुलासा, 2012 में लग सकती थी इमरजेंसी
नई दिल्ली। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला किया है। स्वामी ने सोनिया पर आरोप लगाया है कि वह 2012 में देश में आपातकाल लगाना चाहती थीं। वहीं दूसरी तरफ स्वामी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिए बयान को लेकर सफाई भी दी।
सुब्रमण्यम स्वामी का खुलासा
कांग्रेस पर हमला करते हुए स्वामी ने दावा किया है कि 2012 में सोनिया गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा करने का फैसला किया था। उन्होंने फर्जी हिंदू आतंकवाद का हवाला देकर ऐसा करने का फैसला किया था। इस दौरान स्वामी ने पार्टी के खुद से खफा होने की बात पर भी जवाब दिया। स्वामी ने कहा कि वे सभी रिपोर्ट्स बिल्कुल गलत हैं जिनमें ये दावे किए जा रहे हैं कि बीजेपी उनसे खफा है। उन्होंने बताया कि वह पार्टी की सभी बैठकों को संबोधित कर रहे हैं।
स्वामी ने जेटली के साथ चल रही बयानबाजियों पर भी आज सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें केवल अटकलें हैं। अगर वह किसी को निशाना बनाना चाहते तो खुलेआम ऐसा करते। कोट वाले बयान को लेकर स्वामी ने कहा कि असल में टाई और कोट में मिस्टर जेटली काफी स्मार्ट दिखते हैं।