सीतापुर के सैकड़ो बेरोजगार हुए ठगी का शिकार, महिला सहित 7 पर दर्ज हुआ मुकदमा
REPORT-समी अहमद/सीतापुर
यूपी के सीतापुर में बेरोजगारों को नौकरी का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सैकड़ों बेरोजगार खैराबाद इलाके में ठगों के जाल में फस गए। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 100 लोगों से करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ है। इस मामले में खैराबाद थाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीतापुर के खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अर्श काउंसलर पद पर तैनात शालिनी वर्मा पर बेरोजगारों ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
आरोप यह है कि शालिनी वर्मा ने सबीरम के जरिए 50 लोगों से एडवाइजर और सुपरवाइजर की नौकरी के नाम पर डेढ़ से दो लाख रुपये लिए गए सबीरम ने अपनी और बहन की नौकरी के लिए भी पैसे दिए। 28 मई 2018 को नियुक्ति पत्र भी थमा दिया गया।
सीतापुर में एंबुलेंस कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मरीजों का हाल बेहाल
इसके बाद लगातार मीटिंग होती रही लेकिन काफी समय बीतने के बाद सैलरी ना आने पर इन बेरोजगारों को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद थाने में जाकर केस दर्ज कराया।
बताया जाता है की नौकरी के नाम पर ठगी का खेल 2016 से जिले में चल रहा है लेकिन किसी को इसकी भनक न लगी। इस मामले में पुलिस ने अर्श काउंसलर शालिनी वर्मा सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।