
जम्मू-कश्मीर। पाकिस्तान की ओर से नए साल के पहले दिन ही सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। रविवार सुबह पुंछ जिले के शाहपुर क्षेत्र में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।
J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Shahpur area in Poonch
— ANI (@ANI) January 1, 2017
इससे पहले कल यानी शनिवार को जम्मू कश्मीर में हंदवाड़ा के चोंगल क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। इसके बाद आतंकी भाग निकले। यह हमला शनिवार शाम साढ़े सात बजे हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली।
चौगल कस्बे में पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर दूर सड़क पर दो पुलिसकर्मी गश्त पर थे। पास ही दो आतंकी छिपे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को देखते ही गोलियां दागीं। इससे पुलिस कांस्टेबल अब्दुल करीम शेख गंभीर रूप से घायल हो जमीन पर गिर पड़ा। आतंकी गली में अंधेरे का फायदा उठाकर कहीं गायब हो गए।