
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर सूचना विभाग नवनिर्मित भवन के लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने पत्रकारो को तोहफा दिया। उन्होंने पत्रकारों के लिए पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मृत्यु होने पर 10 लाख की सहायता राषि देने की घोषणा की।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर सूचना विभाग नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के कहर के दौरा हुए लॉकडाउन के समय जब लोग अपने घरो में थे उस समय मीडिया के लोग बिना अपनी जान की फिकर किए लगातार कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ही दूरदर्षन और एजेंसी के मीडिया कर्मियों काम कर रहे है ।
आगे उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम सूचना विभाग करता है। लोकतंत्र की ताकत संवाद होता है। इसलिए संवाद नही टूटना चाहिए। इस माध्यम को और सशख्त बनाने की अवश्यकता है। संवाद में विष नहीं विश्वास होना चाहिए । पत्रकार जब इस भावना के साथ काम करेगें तो जनता में मीडिया का विश्वास और बढ़ेगा। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों के लिए पांच लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मृत्यु होने पर 10 लाख की सहायता राषि देने की घोषणा की।